The festival of Holi is celebrated on the full moon day of the month of Phalgun. Holi (Kab Hai Holi) is a festival of colors and laughter. It is a major and famous festival of India, which is being celebrated all over the world today. This festival called the festival of colors is traditionally celebrated for two days. Holika Dahan is lit on the first day, which is also called Holika Dahan. On the second day, which is mainly Dhulendi and Dhurdi, Dhurkhel or Dhulivandan is its other name, people throw colors, abir-gulal etc. on each other, singing the songs of Holi by playing the dhol and people go door to door is. It is believed that on Holi day people forget the old bitterness and hug and become friends again. The phase of playing each other and playing songs lasts till noon. After bathing and resting, after wearing new clothes, people go to meet each other's house in the evening. Hug and feed sweets. This year, the festival of Holi will be celebrated on 29 March 2021. Know Holi Ki Katha and Story Of Holi.
होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. होली (Kab Hai Holi) रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है. यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है. रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन को होलिका (Holika Dahan) जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं. दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं. एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है. इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं, गले मिलते हैं और मिठाइयां खिलाते हैं. इस साल होली का पर्व 29 मार्च 2021 को मनाया जाएगा. जानें होली की पारंपरिक कथा ।
#Holi2021 #HoliKiKatha